Text को Ai Voice में बदलने की जानकारी

Text को Ai Voice में बदलने की  जानकारी आज में आप लोगो के लिए लेकर आया हु, एक बेहतरीन टेक्स्ट को Voice में बदलने वाली एक AI साइट जिसकी मदद से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से किसी भी टेक्स्ट को वॉइस में Convert कर सकते है । ये बहुत ही आसान है हम Step By Step समझने की कोसिस करेंगे । दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की अब AI का जमाना आ गया है, 

जितने भी Creators है Youtubers है,  वे सभी लोग YouTube पर Video बनाने के लिए इसी AI टेक्स्ट वेबसाइट को Ai वॉइस में बदलने की बेहतरीन जानकारी वाली Site का सहारा लेते है,

वैसे इस Internet की दुनिया में बहुत सारी वेबसाइट भरी पड़ी है, लेकिन वो Website पूरी तरह कस्टमर्स को संतुष्ट नहीं कर पाती, लेकिन आज में आप सभी को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु, जिसमे Text को Ai Voice में बहुत ही आसानी से Convert कर पाओगे, और मुझे पूरा विश्वास है,

में आपको Site देने वाला हु, वो आपके काम के लिए खरी उतरेगी , Text को Ai Voice में बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

Text को Ai Voice में इसलिए Convert करते है, ताकि कोई भी user’s पढ़ते पढते बोर ना हो सके, वो सीधा सुनकर अपनी समस्या को समझ सकता है। YouTube पर काम करने वाले Creators भी इस ai website का बहुत use करते है, कुछ क्रिएटर्स ऐसे होते है जो बोलना पसंद नही करते हो।

अपनी भावना को शब्दो में बया करते है, और ऑनलाइन ai टेक्स्ट to वॉइस का use करके अपने टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट कर देते है। वीडियो बनाकर YouTube पर Upload कर देते है। अच्छी खासी Income भी जनरेट कर देते है, ai website का YouTube creators बहुत use करते है।

 

Text को Ai Voice में बदलने वाली सबसे अच्छी साइट कोनसी है?

आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा  जिसमें Text को Ai Voice में बड़ी ही आसानी से बदल पाओगे,वैसे तो ऐसी बहुत सी साइट है लेकिन जो में आपको साइट बताऊंगा, वो सबसे अलग है, आप इस लिंक पर क्लिक करके उस ( Text To Voice Converter AI ) साइट पर जा सकते है, लेकिन रूको बात यहां तक खत्म नहीं हुई,  आपको उस साइट को use करना भी आना चाहिए, क्योंकि अगर आप इस पोस्ट को बिना पड़े अधूरा छोड़ कर चले जाओगे

तो वह सारे कमाल के बेहतरीन सीक्रेट नहीं समझ पाओगे जो मैं आगे आपको बताने वाला हूं, मैं बात कर रहा हूं Elevan lab वेबसाइट की Elevan Lab वेबसाइट बहुत ही बढ़िया और भरोसेमंद वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर बहुत सारे क्रिएटर आते हैं और टैक्स को वॉयस में बदलकर वीडियो बना देते हैं,

ब्लॉगर के लिए 10 दिन में गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले

कंप्यूटर से वायरस हटाने का परमानेंट तरीका

हर रोज 100 मेंबर फ्री में ऐड करने की टिप्स

फ्री में वेब सीरीज देखने का तरीका

Elevan lab वेबसाइट को किस तरह use करना है, चलो विस्तार से समझते है।

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

सबसे पहले Elevan Lab Site को ओपन करना है, Sign up वाले Page पर जाकर Email और पसंदीदा पासवर्ड डालकर  Iam not robot , i agree पर Tick करके Sign up पर Click करना है,

फिर एक Verification Mail आपकी Email पर आएगा, वहा से Verified कर देना है,  जैसे ही Verified कर दोगे, तब फिरसे Elevan lab को ओपन करना है  और Email और Password डालकर Login हो जाना है, 

Elevan Lab से Text को AI Voice में कैसे बदले ?

जैसे ही Login हो जाओगे तब कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा, जो आप Image में देख सकते है,  इसमें आपको अपना Name डालना है और आप Elevan Lab को किस लिए Use कर रहे हो, उसके लिए कोई भी एक Plateform बताना है, जैसे Youtube , Facebook Instagram Whatsapp इत्यादि। मेने अपने Case में Youtube को लिया है।

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

Next पर Click करने के बाद आपको बताना है की आप क्या हो, Creator हो या Voice Editor हो या कोई और काम करते हो, इन 8 Option में कोई एक Select करना है,  मेने अपने Case में क्रिएटर Select किया है, आप अपने अनुसार कोई भी Select कर सकते हो। 

 

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

Creator पर क्लिक करते ही बताना है, आप किस टाइप के Creator हो, क्या आप टिकटोकर हो यूटूबेर हो Author हो या Blogger हो, फिर से Next पर क्लिक करना है।

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

तब आप Main Interface पर आ जाओगे, इसमें First Time SignUp करने पर 10,000 Word Free में Text को Ai Voice में Convert कर पाओगे, एक बार में सिर्फ 5,000 Word की पोस्ट को Generate कर पाओगे, उसके बाद फिर से 5,000 तक की पोस्ट को Generate कर सकोगे, जैसे ही 10,000 Word Use कर लोगे तब फिर से Use करने के लिए इसका Premium लेना पड़ेगा।

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

इसमें अपनी इच्छा अनुसार Character की आवाज को Set कर सकते हो, किस तरह की आवाज चाहिए है, आवाज male की होनी चाहिए या Female की और आवाज पतली होनी चाहिए भारी या मध्यम होनी चाहिए। वो सभी Settings कर पाओगे, आवाज को Set करने के लिए Setting के Right Side पर क्लिक करके सेट कर सकते हो ।

Elevan Lab को Sign up कैसे करे ?

 

इसका Premium लेने के लिए आप देख सकते हो, निच्चे इसका Table दिया हुआ है ,

अपनी इच्छा अनुसार Premium Buy कर सकते हो।

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment