5 Best Alternative Ads Network

5 Best Alternative Ads Network – ब्लॉगर के लिए 5 बेस्ट एड्स नेटवर्क – हेल्लो दोस्तों हर बार की तरह इस बार फिर मैं आप सभी लोगों के सामने हाजिर हु एक नया टॉपिक लेकर जिसका नाम है 5 Best Alternative Ads Network – ब्लॉगर के लिए 5 बेस्ट एड्स नेटवर्क, आज का टॉपिक बहुत ही खास होने वाला है, इसमें में आपको बताऊंगा कि वो कोन कौनसे माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगर में ऑनलाइन Earning करने के लिए Ads Network Use कर सकते हो, में आज वो सारे Ads network के बारे में बताऊंगा, जो सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में use करते है,

Blogging Ke Liye Best Ads Network Kon Kon Se Hai

Ads Network की दुनिया में पहले नंबर पर आता है Google AdSense.

Google Adsense benner

(1) Google AdSense AdsNetwork – 

Add नेटवर्क की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ऐड नेटवर्क है वह है गूगल ऐडसेंस। जी हां दोस्तों Google AdSense Add नेटवर्क है जिसे दुनिया भर के सारे ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर इस Ads Network का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक भरोसेमंद और किफायती है,
Online Market में आपको ऐसे बहुत सारे अल्टरनेटिंग ऐड नेटवर्क मिल जायेगे जिसकी मदद से भी आप Online Earning कर सकते हैं उससे पहले हम यह समझेंगे कि Ads Network के द्वारा पैसे कमाने के लिए लोग गूगल ऐडसेंस पर ही अप्लाई क्यों करते हैं, तो इसका सबसे सीधा और सरल जवाब यह है की गूगल ऐडसेंस पर बहुत सारी कंपनियां जुड़ी हुई है,
गूगल ऐडसेंस बहुत पुराना ऐड नेटवर्क है और इस Ads Network पर CPC हाई होने की वजह से ज्यादा Payout मिलता है तथा इसमें Fraud Ditection होने की वजह से किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं होता है जो भी कंपनी अपना ऐड प्रचार करवाती है वह ऐड उन यूजर के पास आसानी से पहुंच सके इसलिए बहुत सारे ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करते हैं

 

ऐड नेटवर्क की लिस्ट में गूगल ऐडसेंस क्यों खास है?

देखो दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि ऑनलाइन मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे ऐड नेटवर्क मिल जाएंगे लेकिन ऐड नेटवर्क की लिस्ट में गूगल ऐडसेंस ही क्यों खास है इसकी सबसे बड़ी वजह ये है Fraud Ditection मतलब अपनी ही वेबसाइट के ऐड पर क्लिक करना या किसी को क्लिक करवाने के लिए Force करना,

जिससे ऐड का प्रचार करवाने वाली कंपनी को कोई फायदा नही होता, गूगल ऐडसेंस Ads Network इस काम के लिए बहुत इस्ट्रिक्ट है, इसलिए बहुत सारी कंपनियां गूगल ऐडसेंस पर भरोसा करती है जिसकी वजह से हर एक ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर ऐड अप्रूवल लेने के लिए गूगल ऐडसेंस पर अप्लाई करता है,

Google AdSense पर Minimum Payout कितना है?

गूगल ऐडसेंस अपने ब्लॉगर को Minimum 100$ Payout करती है तथा यह हर महीने की 21 तारिक से लेके 26 तारिक के बीच टाइमली Payout कर देती है

How To Earn Money From YouTube – यूटयूब से पैसे केसे कमाए

ब्लॉग पोस्ट में Copy To Clipboard बटन कैसे लगाएं

Free Me Web Series Kese Dekhe – फ्री में वेब सीरीज देखने का तरीका

गूगल ऐडसेंस पर अप्रूवल लेने के लिए क्या करें?

गूगल ऐडसेंस पर अप्रूवल लेने के लिए कम से कम अपनी वेबसाइट पर 10 बेस्ट यूनिक पोस्ट डालना बहुत जरूरी है, आपकी वेबसाइट 1 महीने पुरानी होना बहुत जरूरी है, आप की वेबसाइट 1 महीने पुरानी है और वेबसाइट हिंदी भाषा में है तो आपको बहुत ही जल्द गूगल ऐडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाएगा, आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है तो समझ लो आपको नौकरी लग गई।

media.net logo

(2) Media.net Ads Network-

दोस्तों गूगल ऐडसेंस के बाद जिस Add Network का सबसे ज्यादा जिक्र होता है वह है media.net यह भी एक गूगल ऐडसेंस की तरह ही ऐड नेटवर्क है और यह कंपनी भी बहुत पुरानी है,इस media.net ऐड नेटवर्क पर भी बहुत सारी कंपनियां जुड़ी हुई है, जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार  इस Media.net के माध्यम से करवाती है,

आपकी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है तो आप media.net पर अप्रूवल ले सकते हैं, यह Add Network भी बहुत ही अच्छा Add Network है, इसमें भी आपको बहुत ज्यादा मात्रा में हाई CPC देखने को मिल जाएगी media.net पर भी बहुत सारे वेबसाइट और ब्लॉगर जुड़े हुए हैं जो बहुत ज्यादा मात्रा में पैसे Earn करते हैं, 

Website Media.net ka minimum payout kitna hai

इस Media.net का Minimum payout 100$ है तथा यह भी अपने Host को टाइमली Payout करती है, 

यह Media.net पर अप्रूवल लेने के लिए क्या करें

Media.net पर Approval लेना बहुत ही आसान है आपकी वेबसाइट बहुत ही साफ-सुथरी है तथा उसमें कंटेंट बहुत ही अच्छा है तो आपको बहुत ही जल्द Approval मिल सकता अगर आपको पहले से ही Google AdSense पर अप्रूवल मिला हुआ है तो Media.Net पर भी Approval मिल जायेगा,

किस तरह की वेबसाइट पर media.net अप्रूवल नहीं देता?

अगर आपकी वेबसाइट पोर्नोग्राफी पर है तो media.net आपको अप्रूवल नहीं देगा अगर आपकी वेबसाइट में लगे Content Misleading है या हिंसात्मक Content है तो media.net पर आपको Approval नहीं मिलेगा

 

infolinks logo

 

(3) Infolinks Ads Network- 

एक नेटवर्क की दुनिया में तीसरे नंबर पर जिस Ads Network का जिक्र होता है वह है Infolinks, Infolinks भी अपने आप में बहुत ही अच्छा ads Network है, इस Ads Network से भी आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं, 

Infolinks कैसे काम करता है – 

सुरुआती दौर में जब ये Ads Network नया नया आया था, तब ये Ads Network किसी भी टॉपिक में मौजूद Important World में अपने Ads के Link Paste कर देता था,  जो भी यूजर उस पोस्ट को Read करता था, या उस Text पर क्लिक होने की वजह से Third Party Website ओपन हो जाती थी, जिसमे Ads आती थी, इस तरह से कंपनी पैसे कमाती थी,

बाद में धीरे धीरे Infolinks कंपनी ने Popup Ads लाए, Ads बैनर लाए, 

वेबसाइट Infolinks का Minimum Payout कितना है?

इस Infolinks का Minimum Payout 50 $ है, तथा इसका Payout आप PayPal के द्वारा ले सकते है, 

यह Infolinks Ads Network कैसे काम करता है?

जब ब्लॉगर कोई पोस्ट लिखता था, ये Infolinks उस पोस्ट में मौजूद Important World में अपने Ads वाले लिंक पेस्ट कर देता था, जिससे जब भी कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करता था, उस Ads Company की Website ओपन हो जाती थी, इस तरह से Infolinks अपने एड्स को उन विजिटर तक पहुंचाता था।

 

bidvertiser logo

 

(4) Bidvertiser Ads Network-

Ads Network की List में जिसका सबसे ज्यादा जिक्र होता है वह है Bidvertiserवेबसाइट Bidvertiser Ads Network भी बहुत जाएगा पसंद किया जाने वाला Add Network है, इस Add Network पर आपको बहुत ही जल्द अप्रूवल मिल जाता है, इसका Ads Show करवाने का तरीका एक डाउनलोड के माध्यम से होता है, 

यह Bidvertiser Ads Network कैसे काम करता है?

जब भी कोई ब्लॉगर पोस्ट लिखता है और उस पोस्ट में एक डाउनलोडिंग लिंक ऐड कर देता है तो उसी डाउनलोडिंग लिंक के पास Bidvertiser अपना Ads वाला Downloading Button लगा देता है, जिससे यूजर कन्फ्यूज हो जाता है, की इसमें असली Downloading Link कोनसा है, यूजर गलत डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक कर देता है, जिससे उसके सामने Ads वाली वेबसाइट ओपन हो जाती है,

इस तरीके से उनकी Earning हो जाती है। Bidvertiser से Aproval लेना बहुत ही आसान है, अगर आपका ब्लॉग डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर या ऐप्स के ऊपर है या किसी ऑनलाइन Books के ऊपर है तो आप Bidvertiser के लिए अप्लाई कर सकते हो। 5 Best Alternative Ads Network 

वेबसाइट Bidvertiser का Minimum Payout कितना है?

Bidvertiser का Minimum Payout 10$ hai, इसका सबसे कम Payout है, इस Ads Network के द्वारा Earn किए हुए पैसे आप PayPal के द्वारा ले सकते हो।

 

buysellads logo

(5) BuySellAds Ads Network-

ये है BuySellAds Ads Network, इसका एक मैनुअल सिस्टम होता है, जब आप इसमें Register करेंगे तो इसमें आपको अपनी वेबसाइट का लिंक डालना है,बीडिंग लगानी पड़ती है,  जब कोई भी कंपनी अपने Ads का प्रचार करवाने के लिए आयेगी तो सीधा आपसे कांटेक्ट करेगी, आप उसके प्रोडक्ट का प्रचार अपनी website पर करोगे और उसके पैसे डायरेक्ट उस सामने वाली कंपनी से लोगे।

BuySellAds कैसे काम करता है? 

BuySellAds में रजिस्टर होने के बाद वेबसाइट को BuySellAds  पर Manualy सेट करना पड़ता है, सेट करने के बाद अपनी वेबसाइट की Beeding लगानी पड़ती है, आप अपने Advertiser कितना पैसा लेना चाहते हो उनके प्रोडक्ट को Promote करने के लिए कितने दिनों तक रखना चाहते है, उसके अकॉर्डिंग कितना बजट बनेगा, ये सब सेट करना Beeding कहलाता है,

कोई भी एडवरटाइजर इसमें Instrest होता है, तो वो आपसे डायरेक्ट कॉल करेगा और फाइनल डील होगी, पेमेंट हो जाने के बाद आप उसके Ads को डायरेक्ट अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हो। तो दोस्तो ये थी कुछ Most Important Ads Network, जो Google AdSense की तरह उसके Alternative है, अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो Comment करके हमे जरुर बताए, Website:-  www.onlinehinditips.com को जरूर विजिट करे।

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment