How To Delete All Facebook Page Post – हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी फेसबुक पेज के भी पोस्टो को एक साथ डिलीट कैसे, उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
फेसबुक क्या है
फेसबुक एक प्रकार का सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से बहुत सारे यूजर एक दूसरे से कनेक्ट हो जाते हैं, फेसबुक से यूजर एक दूसरे से दोस्त बन जाते है और एक दूसरे से चैट करते है। अनजान लोगों को दोस्त बनाना फेसबुक एक अच्छा माध्यम है। फेसबुक के द्वारा हम हाल ही में होने वाली घटनाओं से रूबरू होते हैं, तथा फेसबुक के द्वारा हम पेज बनाकर लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं हाल ही में Facebook ने भी Monitization Sarvice शुरू कर दी है, अब आप अपनी क्रिएटिविटी Facebook पर दिखा कर पैसे भी Earn कर सकते हो
यूटयूब से पैसे केसे कमाए
फेसबुक की सभी पोस्ट एक साथ डिलीट करने की जानकारी
अब हम बात करेंगे अपने मेन टॉपिक के ऊपर जिसका नाम है, Facebook Ki Sabhi पोस्ट Ek Saath Kese Delete करे दोस्तो फेसबुक की सभी पोस्टों को एक साथ डिलीट करना बहुत ही आसान है, उसके लिए जाना होगा आपको Creator Studio में आपको Step By Step बताऊंगा, आप मेरे बताए हुए Instruction को फॉलो करते रहे।
दोस्तों बहुत बार कुछ कारणवश हमें फेसबुक पेज की सभी पोस्टों को डिलीट करना पड़ता है जब हम अपने पेज में कोई कैटेगरी का बदलाव करते हैं तब भी हमें उस पेज में पड़ी पुरानी दूसरी कैटेगरी की पोस्ट को डिलीट करना पड़ता है या फिर किसी सेलर से हम फेसबुक के पेज को खरीदते हैं तभी हमें उसके पेज में डाली हुई पुरानी पोस्ट को डिलीट करना पड़ता है।
ऐसी बहुत सी वजह होती है जिसकी वजह से हमें फेसबुक की पोस्ट को डिलीट करना पड़ता है, अगर उस फेसबुक पेज के अंदर हजारों से भी ज्यादा पोस्ट डाली हुई हो और हमें सारी पोस्टों को डिलीट करना हो तो हम एक-एक को तो डिलीट नहीं कर पाएंगे, उसके लिए हमें एक ऐसी ट्रिक अपनानी पड़ती है जिससे हम तुरंत सारी पोस्ट को डिलीट कर सके,
तो दोस्तों मैं आपको बताऊंगा स्टेप बाय स्टेप कि आप अपने फेसबुक पेज पर सारी पोस्टों को एक साथ कैसे डिलीट करेंगे, अगर आप मोबाइल में अपनी फेसबुक चला रहे हो तो आपको अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में करके फेसबुक को लॉगिन करना पड़ेगा और अगर आप अपने कंप्यूटर में फेसबुक चला रहे हो तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक के पेज की सारी पोस्ट को एक साथ डिलीट कर पाएंगे, तो चलिए सुरु करते है।
How To Delete All Facebook Page Post
फेसबुक के क्रिएटिव स्टूडियो कैसे खोलें How to open creative studio in Facebook
सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है Creative Studio Facebook और सबसे पहली साइट पर आपको क्लिक कर देना जिससे आप डायरेक्ट फेसबुक के क्रिएटिव स्टूडियो में पहुंच जाओगे जो इस प्रकार दिखेगा हो सकता है फेसबुक को लॉगिन करनी पड़े तो आप अपनी फेसबुक को ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर दे इसके बाद आपकी फेसबुक की Creative Studio Open हो जाएगी और इसमें आप अपनी फेसबुक पेज के सारे परफॉर्मेंस देख सकते हो,
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की इंटरफ़ेस आएगा इस तरह से आप अपने फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो को ओपन कर सकते हैं,
फेसबुक पेज की सभी पोस्ट को डिलीट कैसे करें
क्रिएटिव स्टूडियो प्राइम प्लस ऑफिस जाने के बाद आपको अपने पेज को सेलेक्ट करना है जिस पेज के पोस्ट को आप डिलीट करना चाहते हो अगर आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक के पेज हो तो आपको जिस फेसबुक पेज के पोस्ट को डिलीट करना है उस पेज को सेलेक्ट कर ले, उसके लिए आपको ऊपर साइड में राइट कॉर्नर पर ड्रॉप- डाउन लिस्ट होगी उसमे आपको अपने फेसबुक के पेज को सेलेक्ट करना है जिस पेज की पोस्ट को आप डिलीट करना चाहते हो कुछ इस तरह से
How To Delete All Facebook Page Post
फिर आपको Published पर क्लिक करना है इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें सबसे ऊपर All का ऑप्शन होगा, All के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी फेसबुक के सभी डाटा को डिलीट कर सकते हैं जैसे कि Text हो या लिंक हो या videos या कोई Photos
हों, अगर आप किसी Perticular चीज को डिलीट करना चाहते हो उसके लिए आपको उस ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करना है
जैसे कि मेरे केस में, मैं फोटो को डिलीट करना चाहता हूं इसलिए मैं फोटो पर क्लिक करूंगा।
उसके बाद आपको वन बाय वन सभी पोस्ट को सेलेक्ट करना है सारी पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको डिलीट पर Click कर देना है उसके बाद आपकी सारी पोस्ट एक ही क्लिक से डिलीट हो जाएगी
तो दोस्तों यह तो थी हमारी फेसबुक पेज के सभी पोस्ट को डिलीट करने की जानकारीअगर आपको हमारी यह जानकारी Helpfull लगी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएंया आप हमारी वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं www.onlinehinditips.com
Post Views: 88