How To Use Internet in Flight Mode – हेलो दोस्तों कैसे हो, आप सभी, आप Thumbnail को देखकर समझ गए होगे कि आज मैं किस Topic के बारे में बात करने वाला हूं, जी हां दोस्तों आज में बात करने वाला हूं फ्लाइट मोड में इंटरनेट को कैसे चढ़ाएं, आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अनवांटेड कॉल या अपने परिचित कॉल से परेशान हो जाते हैं,
और अपने फोन को फ्लाइट मोड पर कर लेते, लेकिन उनको परेशानी ये हो जाती है कि वह इंटरनेट को नहीं चला पाते, तो दोस्तों इसका जुगाड़ भी मैंने निकाल दिया है, आप अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में करके भी इंटरनेट को चला सकते हैं वह भी बड़े आसान तरीके से,
How To Use Internet in Flight Mode
दोस्तों फ्लाइट मोड में इंटरनेट को चलाने के लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग करनी होगी वैसे तो यह सेटिंग 2 तरह की होती है यह दोनों सेटिंग एक जैसी ही है, जो आपके फोन में सही लगे वो आप सेटिंग कर सकते हैं, आपको कुछ भी नहीं करना अपने फोन के डायलर को ओपन करना है और उसमे एक कोड डायल करना है यह कोड दो तरह का होता है आपके फोन में जो कोड सही से वर्क कर रहा हो वह कोड आप यूज कर सकते हैं
क्योंकि अलग-अलग फोन में अलग-अलग कोड वर्क करते हैं,
(1) *#*#4838#*#*
(2) *#*#4636#*#*
फ्लाइट मोड में इंटरनेट को कैसे चढ़ाएं
अपने दायलर में कोड को पेस्ट करना है,
ऊपर वाला कोड वर्क नही कर रहा हो तो
नीचे वाले कोड लगा सकते हैं।
उस कोड को पेस्ट कर लोगे तो एक नई विंडो ओपन हो जाएगी उस विंडो को कहते हैं टेस्टिंग मोड।
सीधे टेस्टिंग मोड में पहुंच जाओगे,
आप नीचे फोटो में देख सकते हो
जैसे ही यह विंडो ओपन हो जाए उसके बाद आपको (फोन इंफॉर्मेशन) पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी जो आप नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं,
फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं
फोन इंफॉर्मेशन के अंदर थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना है,
ऑप्शन दिखाई देगा, (मोबाइल रेडियो पावर) वह ऑप्शन ऑफ होगा उस ऑप्शन को ऑन कर देना है।
उसके बाद नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं हमारा इंटरनेट फ्लाइट मोड में भी ऑन हो गया है, अब हम फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट को आसानी से चला सकते हैं अब हमें कोई परेशान भी नहीं करेगा और हमारा इंटरनेट भी चलता रहेगा
Note- ये ट्रिक सिर्फ Vivo और Xiami के Mobile पर ही काम करता है अगर आपका Mobile इस Company का नहीं है तो निचे में दूसरा तरीका बता रहा हु जिससे आप Airoplane Mode में भी Internet चला पाओगे ।
Airoplane Mode में Internet केसे चलाए
Airoplane Mode में internet चलाने के लिए एक और तरीका है, उस तरीके से भी Airoplane मोड में Internet चला सकते है,
उसके लिए सर्व प्रथम एक Apps Download करनी है जिसका नाम है – Force LTE Only (4G/5G)
Playstore को ओपन करे और उसमे Force LTE Only टाइप करे, फिर Force LTE Only को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे,
Install करने के बाद इस apps को ओपन करे और उसमे आपके सामने 4 Option Show होंगे, दूसरे नम्बर पर जो Option है METHOD2:(ANDROID 11+) इस पर click करे
उसके बाद Phone Performance का Interface दिखाई देगा उसी में Radio Power Button का Option भी Show होंगे, आपको बस Radio Power Button को On कर देना है। और साथ में Airoplane को भी On कर दे, आपका Internet Flight Mode में चलने के लिए तैयार है।
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी यह पोस्ट अगर आपको हमारी यह जानकारी Helpfull लगी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताए। या आप हमारी वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं www.onlinehinditips.com
हम मिलेंगे हमारी अगली पोस्ट के अंदर तब तक के लिए बाय,