How To Become A Successful Blogger And Make Money – आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गयी है की अब घर के जरूरतों के काम भी ठीक से नहीं होते, और ना ही कही पर ढंग का काम मिलता है और अगर काम मिल भी जाए तो तनखाह इतनी कम होती है की परिवार का गुजारा भी ठीक से नहीं होता है, ऐसे समय में जरुरत होती है एक ऐसे सलाहकार की जो सही मार्गदर्शन दे,
नमस्कार है मित्रो मेरा नाम जीतेन्द्र कुमार और इस पोस्ट में में आपको How To Become A Successful Blogger And Make Money वाला Concept समझाऊंगा और साथ में में आपको यह भी बताऊंगा की इस फील्ड में उतरने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी और कितने समय बाद इसमें महारत हासिल कर लोगे।
How To Become A Successful Blogger And Make Money
Blogging के Field में उतरने के लिए आपके अंदर धर्ये होना बहुत जरुरी है और थोड़ी बहुत ब्लॉग्गिंग की जानकारी भी होना बहुत जरुरी है आज में बताऊंगा की आप एक अच्छा ब्लॉग कैसे बना पाओगे। और साथ में ये भी बताऊंगा की Blog का Traffic बढ़ाने के लिए क्या करना पड़ेगा।
Blogging Start करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी
Blgging Start करने के लिए आपके पास कम से कम 6 महीनो का समय होना चाहिए, तभी आप Blogging को अच्छे से समझ पाएंगे, Leptop या Pc होना बहुत जरुरी है और बढ़िया सा Internet होना जरुरी है, और थोड़ी बहुत Blogging की जानकारी भी होना जरुरी है।
How To Create Blog –
आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए ब्लॉग बना सकते हैं सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है। आपके पास ईमेल आईडी है तभी आप अपना ब्लॉग बना पायेंगे अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो पहले आप अपनी एक ईमेल आईडी बना ले ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर blogger.com टाइप करे और फिर ओके करे,आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा,
ब्लॉग कैसे Create करे
Blog Site की सेटिंग कैसे करे ?
ब्लॉग में Theme कैसे Change करे – ब्लॉग में Theme Costomize कैसे करे
Blog में Theme change करने के लिए Blog की सेटिंग्स में जाना है और उसमे Theme पर क्लिक करना है Theme पर क्लिक करने के बाद Costomize के Right Side पर Click करना है उसमे Restore पर क्लिक करना है जिसमे एक dialog box ओपन होगा, उसमे आप अपना Custom Theme Template अपलोड कर सकते है, तथा उसकी हर एक सेटिंग Layout में जाकर कर सकते हो। gooyaabitemplates.com बहुत ही अच्छी साइट है इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हो और Theme Customize में जाकर Upload कर सकते हो
कितने समय बाद Blogging में Success हो सकते है
Generally हर एक Blogger जो Blogging के Field में उतरा है उसको भी टाइम तो लगा है क्युकी Blogging की तो बात ही छोड़ो किसी भी फील्ड में जाओगे तब भी time तो लगेगा लेकिन Blogging एक ऐसा रास्ता है जो प्रोफेशनल है unique है, हालाँकि इसमें Success भले ही धीरे धीरे मिले लेकिन जब एक बार success मिल गयी तब आप इसे नौकरी से कम नहीं समझेंगे, मेने पहले भी कहा था की इसमें धेर्ये की जरुरत है, कम से कम 6 महीने तो मान के चलो, तब भी आपको Success ना मिले तो Blogging को छोड़ सकते हो लेकिन अगर आप पुरे जोश के साथ इस Field में उतरोगे तो आपको Success जरूर मिलेगी,
Blog को Google AdSense से कैसे लिंक करे
सुरुवाती दौर में कम से कम 20 पोस्ट मान के चलिए, 20 पोस्ट ऐसी डालनी है जिसका Organic Traffic ज्यादा हो और Compitition बहुत ही कम हो, और हर एक पोस्ट अपनी Niche के According ही डालनी है ऐसा न हो की एक Technology की पोस्ट डाल दी तो दूसरी बार Food Recipes के ऊपर डाल दी, तीसरी Post कोई कहानी डाल दी, ऐसा नहीं होना चाहिए, क्युकी ये आपके Niche के According पोस्ट नहीं मानी जाती,
सबसे बेस्ट रहेगा की आप अपनी Niche के According और उसके Releted Post ही डालें। 20 पोस्ट डालने के बाद google search Console में Sitemap Add करे और उसके बाद अपनी सभी पोस्ट को Index करवा ले, 1 या 2 महीने के बाद ही Google AdSense पर अपने Blog को Monirtize के लिए Submit करे।