Google AdSense Se Approvel Lene Ka Secret Tarika

Google AdSense Se Approvel Lene Ka Secret Tarikaहेल्लो दोस्तों आज मैं एक New Topic के साथ आप सभी के सामने एक बार फिर से हाजिर हु, आज मैं जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाला हूं उस टॉपिक का नाम है गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल कैसे ले, गूगल ऐडसेंस से ब्लॉगर के लिए मात्र 10 दिन में अप्रूवल लेने का बेस्ट और सीक्रेट तरीका। आज मैं आप लोगों के सामने शेयर करने वाला हूं तो इस पोस्ट को आप शुरू से लास्ट तक पूरा जरूरत पड़े, क्योंकि मैंने इस पोस्ट के अंदर वो सारी सीक्रेट बातें बताई हुई
है जिसकी मदद से मात्र 10 दिन में आप अपने Blogger Website के लिए

Google Adsense Se Approval Kaise Le

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने का सीक्रेट तरीका
Secret Tips To Get Google AdSense approval
Google AdSense Se Approvel Lene Ka Secret Tarika 2024

हेलो दोस्तों आज के टाइम में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि मात्र ₹1000 में कुछ भी नहीं आता है और उसी 1000 को कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है फिर भी दिन का ₹500 भी हम नहीं कमा पाते हैं, रोज की बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोग पैसे कमाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते रहते हैं फिर भी वह इनमें Success नहीं हो पाते हैं,

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल आता होगा कि क्यों ना हम गूगल ऐडसेंस में अकाउंट बनाएं और उनसे पैसे कमाए इसी ख्याल की वजह से वह लोग यूट्यूब अकाउंट बनाते हैं या फिर Blog मैं अपनी वेबसाइट बनाकर ऐडसेंस से लिंक करवाने के लिए अपनी वेबसाइट को Google AdSense में Submit कर देते हैं, फिर भी उनकी वेबसाइट को ऐडसेंस से अप्रूवल नहीं मिल पाता है।

Google AdSense Se Approvel Lene Ka Secret Tarika 

तो दोस्तों आज मैं आपको विस्तार से Step -By-Step बताऊंगा कि वो कोनसे कारण है
जिसकी वजह से Google AdSense आपको Aproval नही दे रहा है और आप अपनी वेबसाइट के
अंदर वह कौन कौन से स्टेप फॉलो करोगे जिसकी मदद से आपको मात्र 10 दिन में ही अपनी
वेबसाइट में Google AdSense से Aproval मिल जाए।

Google Adsense Kya Hai? गूगल ऐडसेंस क्या है?

Google Adsense एक प्रकार का ads को सर्व करने वाला नेटवर्क है, जिसमे अलग – अलग वेबसाइट और यूट्यूब कम्पनी जुड़ी हुई है, Google Adsense मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एक प्रकार का प्रोग्राम है, इसे साधारण सब्दो में समझे तो एक तीर से दो निसाने भी समझ सकते है, इसमें एक तीर गुगल ऐडसेंस है, और दो निशाने में एक Creator और एक Visitor,

जिसमे Creator को काम करने का पैसा मिल जाता है, और Visitor को अपने पसंदीदा टॉपिक पर जानकारी मिल जाती है, और Visitor जो कुछ भी देखता है, या उसे एफर्ट करता है, तो उसका Revenu Google AdSense को  एडवरटाइजर दे देते है, बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को शेयर करवाने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म को सर्च करती है जिससे उसका प्रोडक्ट
पॉपुलर हो जाए या उसके बिजनेस की एक पहुंच बन जाए,

इसी फैक्ट को देखते हुए गूगल ने अपना खुद का प्लेटफॉर्म Google AdSense 18 जून 2003 को लांस किया। जिसमे वो सारी कंपनियां सामिल हो गई जो अपने बिजनेस को लोगो तक पहुंचना चाहती है, Google Adsense उन सारी कंपनियो के Ads को अपने Youtuber या Blog (Website) के माध्यम से लोगो को दिखाती रहती है, जिससे जो कुछ भी रेवेन्यू प्राप्त होता है, उसका 45 % Google खुद अपने पास रख लेता है और बाकी का 55 % उन Creator को दे देता है, जो ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो या ब्लॉग पोस्ट बनाते है,

गूगल ऐडसेंस से अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेने का बेहतरीन तरीका

मुझे Google AdSense में Approval मात्र 10 पोस्ट डालते ही मिल गया था, आप मेरी Website को देख के समझ सकते हो।गूगल ऐडसेंस से अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेने के लिए कुछ Important बातें हैं वह आपको ध्यान में रखनी है अगर आप नए-नए ब्लॉगर हो और आप अपनी नई नई वेबसाइट पर काम Start रहे हो तो आपका Content एक “नीच” के आधार पर होना चाहिए

“नीच” से मतलब ये है की अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से है, तो आपको टेक्नोलॉजी के किसी एक Sourch को पकड़ कर पोस्ट डालनी है, मतलब अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से है तो आप चाहे तो ब्लॉग के बारे में ही पोस्ट डाले या यूट्यूब के बारे में या फेसबुक या इंस्टाग्राम या ऐप्स पर, आपकी पोस्ट तुरंत Rank करेगी। गूगल ऐडसेंस से अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेने का बेहतरीन तरीका

अगर आप ओवरऑल टेक्नोलॉजी के ऊपर पोस्ट डालोगे तो वो आपकी “नीच” नही रहेगी वो एक
न्यूज वेबसाइट बन जायेगी। न्यूज केटेगरी की वेबसाइट को Google Search की Rank में
आने में थोड़ा टाइम लग सकता है,

आपका Content Unique होना चाहिए डुप्लीकेट Content नहीं होना चाहिए,  जब
गूगल के Bots आप की वेबसाइट पर आएंगे और आपकी पोस्ट को Crawl करेंगे और अगर आपकी
पोस्ट का कंटेंट डुप्लीकेट हुआ तो आपकी साइट की Ranking Down हो जाएगी और आपको
गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा।

गूगल ऐडसेंस से अपने ब्लॉग पर 10 दिन में अप्रूवल ले

आपकी वेबसाइट के पोस्ट का Content 1000 Word से ऊपर होना चाहिए क्योंकि Google
सिर्फ उन्हीं Post को Rank करता है जिसकी पोस्ट कम- से- कम 600 Word से ज्यादा
हो।

आपकी पोस्ट का Content और Layout  Atrective होना चाहिए ताकि जो भी यूजर आपकी पोस्ट को Read करें तो उसे कुछ Intresting लगे और यूजर आप की पोस्ट पर ज्यादा Time Spend करें. जिस भी Topic पर आप Blog Post Create कर रहे हो उस टॉपिक के Keywords को अच्छी तरह से अपने Blog Post में Plashment करना है.

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको अपने ब्लॉग में Privacy Policy  को ऐड करना है अगर आपको पता नहीं है कि Privacy Policy को कैसे Generate करें तो नीचे मैं आपको एक वेबसाइट देने वाला हूं जिसकी मदद से आप Privacy Policy को Generate कर पाएंगे

अपनी वेबसाइट में Privacy Policy, Terms And Condition, Disclaimer, About और Sitemap का Option Add करना जरूरी है। जब भी आप पोस्ट लिखे तो उसमें Image जरूर Use करें और Image की Size ओरिजिनल होनी चाहिए और High Quality Image होनी चाहिए। जिस भी Content पर आप Image को Use कर रहे हो उस Image का Name उस Content से मिलना चाहिए और उसी Image मैं Alt Name होना चाहिए।

अपनी Blogger Website के लिए Good Quality का Template Use करे, जो Priemum हों और Mobile Friendly भी, क्योंकि ज्यादातर लोग Mobile से Blog पढ़ना पसंद करते है, ऐसी बहुत सी Website है जहा पर आपको अच्छी Quality के Templates मिल जायेगे, जो में Use कर रहा हु, वो Buzzspot नाम का Template है

गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल लेने के लिए कितनी पोस्ट करे 

अपने Blog में कम से कम 10 पोस्ट लिखना बहुत जरूरी है, वैसे Language का अपना बड़ा Role है, अगर आपका Blog Hindi Language में है, तो मात्र 10 पोस्ट में ही Aproval मिल जायेगा, और अगर आपका Blog English Language में है तो हो सकता है
आपको 20- 25 पोस्ट करने के बाद मिले, क्योंकि हिंदी में पड़ने वाले विजिटर ज्यादा है और प्रत्येक पोस्ट 1000 Word से ऊपर होनी चाहिए, तभी आप Google AdSense  में अपने ब्लॉग को Add करे। मेरे बताए अनुसार आप अपना ब्लॉग बनाओगे तो आपके ब्लॉग को तुरंत Google AdSense का Aproval मिल जायेगा।

आप हमारे ये Article भी पड़ सकते हो

Blogging से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग कैसे बनाए – How To Create Blog

वो कोनसे तरीके है जिसको करने से Google AdSense Approval नही देता है,

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Misleading Content का प्रयोग करते हो तो आपको Google AdSense का Approval नही मिलेगा

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Abuse Content का प्रयोग करते हो तो तब भी आपको Google AdSense का Approval नही मिलेगा

अगर आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में Duplicate Content का प्रयोग किया है तब भी आपको Google AdSense का Approval नही मिलेगा

अगर आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में Copyright Content का प्रयोग किया है तब भी आपको Google AdSense का Approval नही मिलेगा

अगर आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में Nude Photo का प्रयोग किया है तब भी आपको Google  AdSense का Approval नही मिलेगा

a blue and yellow logo

India Ke Top Blogger Kon Hai- इंडिया के टॉप ब्लॉगर कोन है

1. Amit Agarwal

2. Harsh Agrawal

3. Deepak Kanakaraju

4. Pritam Nagrale

5. Pradeep Kumar

6. Anil Agarwal

7. Jitendra Vaswani

8. Amit Bhawani

9. Kulwant Nagi

10. Ashish Sinha

11. Srinivas Tamada

12. Arun Prabhudesai

13. Jaspal Singh

Ye Sabhi India Ke Top Blogger Hai

तो दोस्तो कैसी लगी हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो Comment जरूर करे जिससे हमारा
हौसला बढ़ता रहे। तब तक आप हमारी Website को विजिट करते रहे – Online Hindi Tips

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment