How To Create Blog

How To Create Blogहेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी आप सभी का हमारे इस ऑनलाइन हिंदी टिप्स में स्वागत है आज मैं आपको ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ें मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा कि आप अपने लिए सबसे अच्छा ब्लॉग कैसे क्रिएट कर सकते हैं ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है

आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए ब्लॉग बना सकते हैं सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है। आपके पास ईमेल आईडी है तभी आप अपना ब्लॉग बना पायेंगे अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो पहले आप अपनी एक ईमेल आईडी बना ले ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर blogger.com टाइप करे और फिर ओके करे,आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा,

 

blogger login page

उसके बाद आपको Create Your Blog पर क्लिक करना हैजैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा,

ब्लॉग कैसे Create करे

 

blog singup pae

कुछ इस तरह का 
इसमें आपको अपने ब्लॉग का Name डालना है, आप किस category के ऊपर ब्लॉग बना रहे हो, उसका नाम डालना है, अगर आप टेक्नोलॉजी से Releted कोई भी ब्लॉक बना रहे हो तो टेक्नोलॉजी के Releted नाम डाल सकते हो अगर आप हेल्थ Releted ब्लॉग बना रहे हो तो Health के Releted नाम डाल सकते हो और अगर आप कोई रेसिपी के ReletedBlog बना रहे हो तो उसका नाम इस Title Box में डाल कर Next पर ClickKre,

 

create blog title name

जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा
इसमें आपको अपने ब्लॉग का Url लिखना है जो आपके ब्लॉग का टाइटल है वही टाइटल आप इसमें डाल सकते हैं,
Exampal के तौर पर मेरे ब्लॉग का टाइटल ऑनलाइन हिंदी टिप्स है तो मैं इसमें अपना यूआरएल ऑनलाइन हिंदी टिप्स लिखूंगा, ब्लॉग कैसे Create करे

 

display your blog name

उसके बाद लिखने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस फिर से आएगा इसमें
आप देख सकते हो इसमें आपको Display Name दिखाई दे रहा होगा उसमें आपको अपना नाम डालना है
ताकि जब भी आप कोई पोस्ट करो तब उस पोस्ट के नीचे आपका नाम आएगा,
ताकि पढ़ने वाले रीडर्स को पता चले कि इस पोस्ट को लिखने वाले लेखक आप है,
अपना नाम लिखने के बाद आपको Finish पर क्लिक करना है उसके बाद आपका ब्लॉग Create हो जाएगा

Blog Site की सेटिंग कैसे करे ?

अब बात करते है अपने साइट की setting की जैसे की ब्लॉग Site Create हो जाए उसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन में चले जाना है  
Site Title:- अपनी साइट का नाम लिखना है।
Site description:- अपने साइट के बारे में लिखना है की साइट पर क्या पढ़ने को मिलेगा 
Blog Language:- अपने According Language Salect करनी है 
Privacy:- इसको Unable कर दे।
Publishing:- इसमें अपने साइट का Address होता है आप के तो इसे चेंज भी कर सकते है या costom डोमेन भी ऐड कर सकते है 
HTTPS:- इसको Unable कर दे 
Image Lightbox को Unable कर देना 
Meta tags में  Meta Search Description को Unable करना है 
Crawlers and indexing:- Crawlers and indexing में Enable custom robots.txt को Unable कर देना है custom robots.txt  में Robots.txt फाइल को इम्पोर्ट करना है।
अगर आपको नहीं पता की Robots.txt फाइल कैसे generate करते है तो इसके ऊपर भी में एक अलग से लिखने वाले हु।  Enable custom robots header tags को भी Unable कर देना है 
Theme: – थीम में जाके अपने अकॉर्डिंग कोई भी Theme सेलेक्ट कर सकते है या costomize में जाके कोई third party theme को select कर सकते है फिर Layout में जाके उस Theme को costomize कर सकते है ।

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment