How To Earn Money From Blog

How To Earn Money From Blog  – हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज के इस नए टॉपिक के साथ में एक बार फिर से आपके सामने हाजिर हूं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप ब्लॉग के द्वारा ऑनलाइन पैसे केसे कमा सकते हैं साथ में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि वो कोन कोन से माध्यम है जिसके द्वारा आप ब्लॉग में ऑनलाइन Earning कर सकते हैं इसके बारे में मैं आपको आज विस्तार से बताऊंगा तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तभी आपको समझ में आएगा. बताने से पहले मैं आपको एक और बात बता देता हूं अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारी दूसरी पोस्ट देख सकते हैं

Blogging से पैसे कैसे कमाए 

Blogging से पैसे कमाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको हुनर और स्किल के साथ साथ में लेपटॉप या Pc की जरुरत पड़ेगी और एक बार ब्लॉग्गिंग में आगे निकल गए तो यह आपके लिए किसी नौकरी से काम नहीं माना जायेगा  तो चलिए हम सीखते है की Blogging के माध्यम से किस किस तरह से Online Earning कर सकते है निचे 5 मुख्य बिंदु है जिसके माध्यम से हर एक ब्लॉगर ऑनलाइन अर्निंग करता है उसके अलावा भी और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा भी ऑनलाइन अर्निंग की जा
सकती है,
(1) Google Adsense
(2) Affiliate marketing
(3) Refferal Program
(4) Our Product Selling
(5) Sponsorship

How To Earn Money From Blog

आज हम स्टेप बाय स्टेप एक-एक बिंदु को ध्यान से समझेंगे कि इन पांच बिंदुओं के द्वारा ब्लॉग के माध्यम से हम ऑनलाइन Earning कैसे कर सकते हैं,

google adsense logo

 

(1) Google Adsense – 

 दोस्तों गूगल ऐडसेंस बहुत बड़ा रोल है ब्लॉग के द्वारा पैसे कमाने का, इसमें गूगलअलग-अलग कंपनियों के Advertising अपनी वेबसाइट में करवाता है और इससे कुछ रेवेन्यू प्राप्त होता है जिसमें 55 % हमें मिलता है और 45 % Google खुद रख लेता है

ब्लॉग के द्वारा ऑनलाइन Earning करने का यह सबसे बड़ा माध्यम है और यह हर एकब्लॉगर यूज़ करता है,गूगल ऐडसेंस की कुछ Terms And Policy है जिसको पढ़ कर और उस को ध्यान में रखकर आपअपने ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस Approval ले सकते हैं.

affiliate marketing ads

 

 

 

(2) Affiliating marketing – 

दोस्तों ब्लॉक के द्वारा पैसे कमाने का यह हमारा दूसरा सबसे बड़ा तरीका है जिसकीमदद से आप लोग बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इस तरीकों को कहते हैं Affiliating marketing मतलब ऑनलाइन शॉपिंग के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट में उसका
प्रचार करना जिसके लिए हमें वह कंपनी कुछ कमीशन प्रदान करती हैं

Affiliating marketing करने के लिए जो सबसे बड़ी दो कंपनियां है वह है एक Amazonऔर दूसरी Flipkart. इन दो कंपनियों के किसी भी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट मेंदिखाकर ऑनलाइन Earning कर सकते हैं, उसके लिए आपको अमेजॉन में अकाउंट बनाना है औरउसमें आपको Affiliating marketing को ज्वाइन करना है,

फिर जो भी प्रोडक्ट हो उसप्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके आप अपने वेबसाइट में दिखा सकते हैं फिर जो भी यूजरउस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो उसका कुछ Commision आपके Amazon Wallet में ऐड हो जाएगा इस तरह से आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो इस तरह का काम करती है और पैसे कमा रही है,

refer and earn thumbnail

(3) Refferal Program – 

रेफरल प्रोग्राम का मतलब है किसी भी वेबसाइट या किसी भी एप्स में अपने लिंक केद्वारा किसी भी यूजर को ज्वाइन करवाना होता है अगर आप ऐसा करते हैं और लोग ज्वाइन होते हैं तो आप इस तरीके से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं यह तरीका हर एक ब्लॉगर यूज़ करता है जब भी वह किसी भी ऐप्स का प्रचार करता है तो उस ऐप्स के रेफरल Link को अपने पोस्ट में ऐड कर लेता है तब जो भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है और इस ऐप्स को Download करता है तो उसका कमीशन यूजर को मिल जाता है

sell online product

(4) Our Product Selling- 

इस तरीके से आप अपने खुद के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रचार करकेअच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, अगर आपका खुद का कोई बिजनेस है और आप कोई भी प्रोडक्ट बेचते हो तो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से उसको ऑनलाइन सेल करके अच्छी खासी का Earning कर सकते हैं,

Exampal के तौर पर अगर आप फोटोग्राफर है और आप अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हो या
इनविटेशन कार्ड बना सकते हो, तो आप अपने यूजर के अनुसार कोई भी काम करके ऑनलाइन
Earning कर सकते हो।
sponsorship thumbnail

(5) Sponsership – 

स्पॉन्सरशिप का मतलब यह होता है कि आप किसी और के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट केमाध्यम से लोगों को दिखाकर सेल करवा सकते हैं और यह काम करने के पैसे वह कंपनी आपको दिए, Sponsership आपको तब मिलनी शुरू हो जाएगी जब आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लग जाएगा, आपकी वेबसाइट को यूजर के देखने को संख्या ज्यादा हो जायेगी तब वह कंपनीया आपको अपने प्रोडक्ट को लोगो तक दिखाने के पैसे देगी,

तो दोस्तों यह थे कुछ पांच मुख्य बिंदु जिसके माध्यम से हर कोई बंदा ऑनलाइन Earning करता है अगर आपको भी इसमें Interest हो तो आप भी आइए और अपना ब्लॉग क्रिएट कीजिए और पैसे कमाए www.onlinehinditips.com
 

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment