How To Earn Money From YouTube – यूटयूब से पैसे केसे कमाए – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – आज के Time में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हर एक इंसान पैसे कमाने के लिए अलग-अलग प्रकार के हथकंडे अपनाते रहते हैं लेकिन फिर भी पैसे कमाने के लिए उनको बहुत प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है
उसके बाद एक ही मात्र Option होता है और वह है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जी हां ऑनलाइन Platform से आप ऑनलाइन Earning कर सकते हो और सबसे अच्छा प्लेटफार्म है यूट्यूब जी हां Youtube से आप अच्छी खासी Earning कर सकते हो,
Youtube Se Pese Kaise Kamaye –
How To Make Account On YouTube-
चैनल बनाने के बाद यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए आपको पसंदीदा कैटेगरी का निर्धारण करना होगा आप किस प्रकार की कैटेगरी के वीडियो डालना चाहते हो वो केटेगरी आपको Choose करनी होगी उसके बाद आपको उस कैटेगरी के वीडियो बनाने स्टार्ट करने होंगे और अपने यूट्यूब चैनल में Upload करने होंगे,
धीरे धीरे आपके Subscribers बढ़ने Start होंगे और View आना Start होंगे उसके बाद जैसे ही आप आपका चैनल Monetization के लिए Eligible हो जाएगा तब आप अपने अकाउंट को Google Adsense से लिंक करवा कर YouTube से अच्छी खासी Earning कर सकते हो।
Youtube Ko Google Adsense Se Kaise Link Kre – यूट्यूब को गूगल ऐडसेंस से कैसे लिंक करें
दोस्तों पैसे कमाने के लिए किसको मेहनत नहीं करनी पड़ती हर एक इंसान पैसे कमाने के लिए रात दिन एक कर देते है फिर भी वह अच्छी खासी Earning नहीं कर पाते हैं अगर आपको भी यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपको भी अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से लिंक करवाना होगा और यही एकमात्र उपाय हैं जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल से गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हो आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से कैसे लिंक कर पाओगे
यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े –
मोबाइल या डेस्कटॉप पर ओपन कर सकते हो अगर Desktop में ओपन कर रहे हो तब तो बहुत ही आसान है और अगर आप मोबाइल पर Open कर चला रहे हो तो मोबाइल के लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और फिर यूट्यूब में जाना है उसमें आपको Creator Studio पर क्लिक करना है फिर Left side में नीचे डॉलर वाला साइन दिखाई देगा उस Option को मोनेटाइजेशन कहते हैं उस पर क्लिक करना है
उसमें आपको Notify Me When I Eligible पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप गूगल ऐडसेंस के लिए एलिजिबल हो जाओगे तब आपको Notification मिल जायेगा और फिर आप आसानी से Youtube Account को Google AdSense से लिंक कर पाओगे।
How To Earn Money From YouTube – यूटयूब से पैसे केसे कमाए-
दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल को गूगल अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको कुछ खास बातें ध्यान में रखनी होगी YouTube की Policy को ध्यान में रखना होगा उसके Turms And Condition को पूरा पढ़ना होगा YouTube की Policy के अनुसार आप अपने YouTube
चैनल को गूगल ऐडसेंस से तभी Link कर पाओगे
जब आप उनकी Requirement को पूरा कर लेंगे उनकी रिक्वायरमेंट के अनुसार आपके चैनल में कम से कम 1000 सब्सक्राइब होने जरूरी है और 4000 घंटे का Watch Time Complete होना जरूरी है और यह तभी होगा जब आप नियमित तौर पर रोज वीडियो अपलोड करोगे और वीडियो की Quality अच्छी होगी copyright videos नहीं होने चाहिए Videos Duplicate नहीं होने चाहिए, धीरे-धीरे रोज आप वीडियो को Upload करते रहोगे।
आपके चैनल पर अच्छे खासे Views आने लग जाएंगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लग जाएंगे तब YouTube खुद आपको नोटिफाई कर देगा कि अब आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस के लिए Monetize करवाने के लिए भेज सकते हो जैसे ही आपको अपने चैनल पर Approval मिल जाता है तो आपके चैनल पर भी वीडियो पर भी Adds आने Start हो जाएंगे तो आप भी Creator बन जाओगे और आपकी भी Earning Start हो जाएगी।
Google Adsense 1 हजार Views पर कितने पैसे देता है –
Google 1000 Views Per Kitne Paise Deta Hai-
उसके सीपीसी पर निर्भर करता है और उसके कीवर्ड पर भी निर्भर करता है अगर आपका Video High Paying Keyword पर Rank कर रहा हो तो आपको $10 तक भी मिल सकता है,
CPC का मतलब होता है Cost-Per-Click मतलब आप के वीडियो पर जो Adds Run कर रही हैं वह Adds High Paying Adds हैं या Low Paying Adds, सीपीसी के अनुसार एक क्लिक पर आपको 0.1 Cent से लेकर $10 तक मिल सकता है मतलब यह कहें कि आपके वीडियो पर एक क्लिक पर 0.1 Cent से लेकर लगभग $10 तक की मिल सकता है, CPC की Rate 0.1 Cent से लेके 10$ तक भी हो सकती है।
क्या Google AdSense Skippable Adds पर पैसे देता है –