Low Value Content error को fix कैसे करे

Low Value Content error को fix कैसे करेहेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी हर बार की तरह इस बार भी मैं लेकर आया हूं एक ऐसी समस्या जिसका समाधान होना बहुत जरूरी है, मैं आज बात कर रहा हु Low Value Content के बारे में, जो हमारे प्रिय Bloggers है उन सभी को पता है की Low Value Content क्या है।

यह एक ऐसी समस्या है जो हर एक beginners Bloggers के सामने आती है, जो व्यक्ति नया-नया ब्लॉग में आता है या नहीं वेबसाइट बनाता है तो जब Google Adsense में Monetize के लिए भेजता है तो वह इस समस्या का सामना जरूर करता है।

आज में बात कर रहा हूं Low Value Content error को fix कैसे करे के बारे में तो ज्यादा समय ना गवाते हुए इस टॉपिक पर बात करते है।

जब नया-नया बंदा अपनी वेबसाइट बनता है डोमेन नेम खरीदना है होस्टिंग खरीदना है और वेबसाइट बनाकर उसमें आर्टिकल पब्लिश करता है तब जब वह अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस पर भेजता है और सब कुछ परफेक्ट नहीं होता है तब यह समस्या आती है

इस समस्या से कैसे निकालना है इसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप समझने की कोशिश करेंगे अगर इस पोस्ट को आपने पूरा मन लगाकर ध्यान लगाकर पढ़ लिया तो आपको इस समस्या का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा।

Low Value Content error को fix कैसे करे

Low value content:- आने के बहुत से कारण हो सकते हैं पर हम हर एक कारण को पूरी गहराई से समझने की कोशिश करेंगे। मैं हर एक कड़ी बताऊंगा जिसकी वजह से आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं

  1.  Short contain
  2.  No understanding content 
  3.  Duplicate contain
  4.  Violent contain
  5.  Old value containt
  6.  No indexing content
  7.  Website issue

यह मुख्य 7 स्टेप है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट पर Low Value Content का error आता है अब हम इस सभी स्टेप को स्टेप बाय स्टेप समझने की कोशिश करेंगे।

Short Content

यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हर एक व्यक्ति करता है, इस समस्या से बचने के लिए पोस्ट को बड़ा लिखना होगा, google adsense के अनुसार किसी भी पोस्ट की lenth कम से कम 500 word से कम नही होनी चाहिए,

आप कोई भी पोस्ट डालते हो और उसकी Length 500 वार्ड से भी कम होती है तब गूगल एडसेंस उसे Mini Content मानता है, अधूरा ज्ञान मानता है और ऐसी पोस्ट की वजह से अप्रूवल नही मिलता है,

आपको कोशिश करनी है की जो भी पोस्ट लिखो वो कम से कम 500 word से ज्यादा बड़ी हो, दूसरे जो बड़े ब्लॉगर्स है वो अपनी को 5000 word तक लिख देते है, लेकिन आपकी पोस्ट 500 word की या बढ़िया रहेगा को आप 1000 वर्ड तक की पोस्ट लिखे।

 

No understanding content

जैसा कि नाम सुन कर ही समझ गए होंगे कि मैं क्या कहने जा रहा हु, यह एक ऐसी समस्या है जो यूजर के पड़ने की रीडिंग मीटर को दर्शाता है, गूगल का एलगोरिथ बहुत स्ट्रॉन्ग है वो समझ जाता है की कोनसा कॉन्टेंट यूजर के पड़ने के लिए सही है,

इसी वजह से आपके वेबसाइट का Bounce rate बढ़ जाता है, और वेबसाइट bad quality में आ जाती है, जिसकी वजह से गूगल एडसेंस से अप्रूवल नही मिल पता है,

इसी कारण को ब्लॉगर्स समझ नही पाते है, वह अपनी पोस्ट की लेंथ बढ़ाने के लिए उटपटांग पोस्ट लिख देते हैं जो समझने में नो अंडरस्टैंड कंटेंट की लिस्ट में आ जाती है, तो आपको इस चीज को समझना होगा कि आप ऐसी पोस्ट लिखें जो समझने में आसानहो ऐसी पोस्टजो यूजर फ्रेंडली हो,

जब भी कोई यूजर गूगल सर्च पर Keyword सर्च करके अपनी वेबसाइट पर आता है तो वह ज्यादा से ज्यादा दो या तीन सेकंड तक ही रूकता है और फिर साइट को escape करके वापस बाहर निकल जाता है जिसकी वजह से आपकी साइट पर बाउंस रेट बढ़ जाता है और आपकी साइट bed quality contain में आ जाती है तभी low value content का error देखने को मिलता है।

No understanding content के और भी बहुत से कारण है जिसके मुख्य 3 कारण यह है,

Low Value Content error को fix कैसे करे

1 Wrong information content

2 Ai Generated Content

3 No Images on Content

 

Wrong information content

अगर आपकी पोस्ट में आप बता कुछ और रहे हो और आपकी पोस्ट का Title या thumbnail कुछ और है, तो वह पोस्ट wrong information मैं गिनी जाती है, इससे आपकी साइट पर भी इफेक्ट पड़ता है, Low Value Content error को fix कैसे करे

 

Ai Generated Content

जब भी आप पोस्ट लिखे तो आपसे हाथ जोड़कर विनती है की आप Ai का यूज करना छोड़ दे, हा कुछ हद तक आप यूज कर सकते हो, लेकिन पूरी पोस्ट ai से जनरेट करके साइट पर डालोगे तो गूगल के अल्गोरिथ को पता चल जायेगा की यह बंदा अपनी तरफ से कुछ भी नही कर रहा है वो ai केभरोसे बैठा है,

कियुकी गूगल खुद समझता है, की वे ब्लॉगर्स जो पूरा दिन पीसी पर बैठ कर पोस्ट लिखता है, और वे ब्लॉगर्स जो ai के भरोसे बैठे है की हम एक दम से आगे आ जायेगे, तो गूगल ऐसा थोड़ी होने देगा, इसलिए आपको अपनी पोस्ट को लोकल भाषा में लिखनी है जो यूजर्स के लिए पड़ने में आसानी हो

No images on Content

बहुत से ब्लॉगर्स ऐसे है जो अपनी पोस्ट में कोई भी इमेजेस ऐड नही करते है, तब भी उनको Low Value Content का error देखने को मिल जाता है, या फिर images को add तो कर देते है, लेकिन वो image high quality की नही होती है, जब भी आप किसी article में image को add करे तो high quality की image को add करे और अपने हाथों से बनाई गई इमेज हो,

Google से इमेज उठाके अपनी साइट में Upload नही करनी है इमेज को बनाने के लिए Canva Software का यूज कर सकते है, या फोटोशॉप या illustrator का भी यूज कर सकते है,जब भी आप आर्टिकल लिखें उसमें कम से कम दो इमेज जरूर add करे और इमेज की साइज 1080*1920 या उससे ऊपर रखे और इमेज Good Quality की होनी चाहिए।

 

Dublicate content

बहुत से हमारे भाई ऐसे है जो अपनी वेबसाइट पर किसी दूसरी पोस्ट को कॉपी करके अपने साइट में पेस्ट कर देते है, यह dublicate content की श्रेणी में आता है, आपको ऐसा नहीं करना है, Copy paste का जमाना गया भाई साहब, Copy paste 2016 से पहले होता था, अब गूगल कॉपी पेस्ट के मामले में जागरूक हो गया है,

अगर किसी के भी कॉन्टेंट को चोरी करके अपनी साइट पर डाला तो यह dublicate content quality में आ जाएगी और आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल नही मिल पाएगा, और अगर आपकी साइट Monitize है तो भी demonitize हो जायेगी, क्योंकि गूगल चाहता है की ब्लॉगर्स अपने दिमाग से उत्पन्न आइडियाज को ही लोगों के सामने रखे ना की कॉपी पेस्ट करके,

कभी कभी हम Tag और Catogores को भी Index करवा देते हैऔर हमारी एक पोस्ट 2 बार इंडेक्स हो जाती है जिसकी वजह से पोस्ट Dublicate content की श्रेणी में आ जाती है और इस वजह से भी Low Value Content आ जाता है, इसके लिए Tag या Catogores को NoIndex लगाना बहुत जरुरी है।

Text को Ai Voice में बदलने की जानकारी

Violent contain

आपको भूल कर भी ऐसी पोस्ट नहीं लिखनी है जो Violent की श्रेणी में आता हो, Violent का मतलब है हिंसात्मक पोस्ट, ऐसी पोस्ट जिसमे व्यक्ति वस्तु स्थान या धर्म को ठेस पहुँचती हो, ऐसी कोई पोस्ट नहीं लिखनी है जिसमे किसी धर्म को ठेस पहुँचती हो या किसी भी इंसान को प्रताड़ित करना, मर्डर करने के तरीके बताना, अपराध करने के तरीके बताना, चोरी करने के तरीके बताना, 

बम बारूद बनाने के तरीके बताना, किसी लड़की को वस् में करने के तरीके बताना, पुलिस से बचने के तरीके बताना, ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं लिखनी है यह सभी पोस्ट Violent की श्रेणी में आती है, ऐसा लिखते हो तो Google Adsense Monitize तो दूर की बात आपके ऊपर पुलिस कैश भी हो सकता है Low Value Content error को fix कैसे करे

आपको अपनी पोस्ट में Abusing नहीं करनी है गाली – गलोच वाली पोस्ट नहीं लिखी है, आपके Blog या WordPress वेबसाइट में Sexual Image यूज़ नहीं करनी है, Pornography पोस्ट नहीं बनानी है, ब्लॉग साइट या WordPress साइट एक दम साफ सुथरा होना चाहिए, आप जो भी पोस्ट लिखते हो वो Google’s Community Guidelines Policy को Follow करता है।

MS Office 365 2024 को Free में LifeTime Activate कैसे करे

Old value containt

आपको ऐसे किसी भी Topic पर पोस्ट नहीं लिखनी है जिसको आज से 10 साल पहले लोग सर्च करते थे, लेकिन अब उन Topic पर कोई भी इंसान Search नहीं करता है, यह Old Value Cantent की श्रेणी में आता है और Google Old Value Cantent को कोई महत्व नहीं देता,

हमारी Priority होनी चाहिए की हम उन्ही Topic पर पोस्ट डाले जिसका Persent Time में बहुत महत्व है, हो सकता है की Competition ज्यादा हो लेकिन Low Value Content का Error देखने को नहीं मिलेगा, Persent Time में जो Tending में हो उसी टॉपिक पर पोस्ट लिखे,

अगर आपको Trending Keyword सर्च करना हो तो आप Google Trands का इतेमाल कर सकते है, इसमें आपको वो सभी Keyword दिख जायेगे जो वर्तमान समय में Trend कर रहे है। और आप इस Keyword पर पोस्ट लिख सकते है।

Low Value Content error को fix कैसे करे

 

No indexing content

एक कहानी में बताना चाहूंगा मान लो आपने 2 साल पहले एक वेबसाइट बनायीं वेबसाइट में आपने 50 पोस्ट भी लिख दी, और मान लो उस पर गूगल एड्स भी लग गयी, एक साल होने के बाद आपने हिम्मत हर दी, एक साल बाद जब domain और Hosting Renew करने का टाइम आया तो आपने Renew नहीं किया और Server से आपकी वेबसाइट Delete हो गयी, लेकिन खुसी की बात यह थी की उसका बैकअप आपने पहले से ले लिया था, फिर से आपका मन जागा की मुझे वेबसाइट पर ही काम करना चाहिए, तब फिर होस्टिंग और डोमेन नेम परचेज किया और फिर से वेबसाइट को त्यार करके beckup वाली सभी पोस्ट को फिर से Import कर दिया है,

और Google adsense पर monitize के लिए भेज दिया तब भी Low Value Content का Error आ सकता है, कियुकी वो सभी पोस्ट डुबलीकेट नहीं है लेकिन वो सभी पोस्ट गूगल सर्च में नहीं आ रही है, आपका Domain name भी Google Serach में नहीं आ रही है।

इसके लिए आपको सभी पोस्टो को properly Set करना है, एक महीने का Wait करना है, क्युकी Website को गूगल एडसेन्स पर भेजने के लिए Website एक महीना पुरानी होनी बहुत जरुरी है।

जैसे ही एक महीना हो जाये तभी Google adsense में Approval के लिए भेजे। उससे पहले Website का Sitemap बनाकर गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर दे, और सभी पोस्ट को Index कर ले।

Free Me Web Series Kese Dekhe – फ्री में वेब सीरीज देखने का तरीका

How To Delete All Facebook Page Post

Website Issue

ऊपर की सभी बाते पोस्ट के ऊपर थी, लेकिन उसके बाद जो सबसे बड़ा कारण होता है वो Website issue है, website से मतलब है की आपकी वेबसाइट परफेक्टली काम करती है या नही, वेबसाइट को Monitize करने के लिए इन मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है,

1 Page Load Speed

2 Mobile Friendly Theme

3 On Page SEO

4 About

5 Contact Us

6 Privacy Policy

 

Page Load Speed

जब भी कोई व्यूअर आपकी साइट को विजिट करता है, आपके साइट के पेज को open होने में बहुत टाइम लगता है, तब आपकी साइट का bounce rate बड़ जाता है, जिससे आपकी पोस्ट गूगल सर्च के फर्स्ट पेज में रैंक नही कर पाती है, गूगल खुद उस पोस्ट को फर्स्ट रैंक से हटाकर सैकेंड या थर्ड पेज में डाल देता है, जिससे आपकी साइट के डोमेन ऑथोरिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है,

इससे बचने के लिए आपको अपनी साइट का पेज लोड स्कोर 90% + रखना है, अगर आपकी साइट ब्लॉगस्पॉट पर है तब तो कोई प्राब्लम नही क्युकी गूगल का सर्वर बहुत फास्ट है, वो आपकी पेज स्पीड को डाउन होने नही देगा, लेकिन अगर आपकी साइट वर्डप्रेस पर है और आपकी साइट बहुत टाइम बाद ओपन होती है तो आपको unused फाइल फोटो, unused css file, unused plugin को डिलीट करना पड़ेगा और अपनी साइट की परफॉर्मेंस increase करनी पड़ेगी।

अपने साइट की पेज स्पीड को चेक करने के लिए आप यहां पर क्लिक करके पेज लोड स्पीड चैक कर सकते है, अगर डेस्कटॉप स्कोर और मोबाइल स्कोर 90 + है तो सबसे बेस्ट है, ऐसी किसी गलत जगह से होस्टिंग buy नही करनी है, जहा का सर्वर बार बार busy आता हो, नही तो इस तरह की समस्या आपको देखने को मिल सकती है, में suggest करुंगा की आप यहां पर क्लिक करके होस्टिंग buy करे, क्युकी इसका सर्वर बहुत फास्ट है और 24/7 कस्टमर सपोर्ट है।

 

Mobile Friendly Theme

वेबसाइट की थीम मोबाइल फ्रेंडली होने चाहिए जिससे मोबाइल में भी Smoodly साइट ओपन हो सके, अगर आपकी साइट blogspot पर है तो gooyaabitempate  नाम की साइट पर जाकर फ्री में टेम्पलेट download सकते है

बस आपको header में उस साइट को Creadit देना पड़ेगा, gooyaabitempate में सारे Template Mobile friendly होते है, में कोई प्रमोशन नहीं कर रहा हु बस आपको बता रहा हु की आप Mobile Friendly Theme यूज़ करोगे तो Low Value Content का Error नहीं आएगा।और अगर आपकी साइट WordPress पर है तो सबसे बढ़िया theme generatepress की Marketer है, में भी यही थीम यूज़ करता हु, यह थीम प्रीमियम है

अगर इसकी Official website पर जाकर buy करोगे तो यह काफी महंगी पड़ेगी लेकिन अगर आप मेरे से buy करोगे तो में आपको फ्री में प्रोवाइड कर दूंगा उससे पहले आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली होस्टिंग को Buy करनी पड़ेगी आप यहाँ पर क्लिक करके Hosting Buy कर सकते है Hosting Buy करके उसका ScreenShot लेके मुझे paymentpromotion70@gmail.com पर मेल करे में 24 hour में Download Link के साथ Reply दे दूंगा generatepress की मार्केटर बहुत ही पॉवरफुल है

यह Mobile फ्रेंडली भी है ज्यादातर bloggers इसी Theme का यूज़ करते है इसकी AMP भी फ़ास्ट है, पेज लोड स्पीड भी फ़ास्ट है, इस theme की वजह से Low Value Content का Error Theme के कारण नहीं आएगा।

 

On Page SEO

जब हम अपनी साइट को पूर्ण रूप से बना देते हैं तब हमें जरूरत पड़ती है On Page SEO की लेकिन हमें पता नहीं होता है की साइट का On Page SEO कैसे किया जाए इसके बारे में भी मैं बहुत ही जल्द एक पोस्ट लिखने वाला हूं की On Page SEO कैसे किया जाए लेकिन अभी हम बात कर रहे है की On Page SEO की कमी की वजह से भी Low Value Content आ जाता है।

On Page SEO से मतलब की आपके साइट का Seo परफेक्ट होना चाहिए, आपको Sitemap create करना है और sitemap को अपनी वेबसाइट पर menu मैं show करवाना है, अपनी सभी पोस्ट को index करवाना है, और Robots.txt फाइल को अपनी लोकल होस्ट में इंपोर्ट करना है, On Page SEO करने के लिए all in one SEO, Youst SEO, Rank math SEO का यूज कर सकते है।

 

About

एक ऐसा पेज होता है जिसमे Author अपने बारे में बताता है, आपको अपनी साइट में अबाउट का पेज बनाना है और उसमे आपको अपने बारे में बताना है की आप कोन हो, आपकी निजी जिंदगी कैसी है, उसमे आप अपनी सोशल मीडिया के लिंक भी share कर सकते है।

 

Contact Us

जब कोई व्यूअर आपकी साइट पर आता है और उसे आपसे संपर्क करना हो या उसे कुछ पूछना हो तो वो Contact Us में जाके आपसे आसानी से पूछ सकता है, Contact Us नामका पेज आपको अपनी वेबसाइट में add करना बहुत जरूरी है इसको add करने से आपका फैन फॉलो बहुत तेजी से बढ़ता है, और गूगल की नजर में भी  Contact Us Page होना बहुत जरूरी है, नही तो ads Monitize नही होती है।

 

Privacy Policy

हर एक वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी का अहम रोल है अगर आपने वेबसाइट Create की है, और उसमे Privacy Policy add नही की तो हो सकता है आपको अप्रूवल न मिले, क्युकी इसमें हम व्यूअर को बताते है की इस साइट का क्या रूल है, हम यूजर का क्या क्या डाटा सेव करते है, 

हम यूजर से जो डाटा लेते है या संग्रहित करते या उसका उपयोग करते है इससे कानूनी तौर पे ईमानदारी को दर्शाता है। हम जो भी पोस्ट करते है उसमे व्यूअर के साथ विश्वास जोड़ने में मदद मिलती है,तो दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे, और अगर कोई डाउट हो तो हमे कमेंट जरुर करे धन्यवाद

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment