MS Office 365 2024 को Free में LifeTime Activate कैसे करे – हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं आप बहुत ही अच्छे होंगे, आज की पोस्ट उन लोगों के लिए है जो एमएस वर्ड में काम करते हैं MS Office बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर हर जगह काम आता है, चाहे Private Sector हो या Public सेक्टर, अस्पताल में, स्कूल में, कॉलेज में, गोवेर्मेंट ऑफिस में, प्राइवेट ऑफिस में, कहीं पर भी जहां पर कंप्यूटर पर काम होता है वहां पर एमएस ऑफिस का यूज़ किया जाता है।
MS Office क्या है?
Ms Office एक तरह सा सॉफ्टवेयर है, जो Mircosoft Corporation द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है,इस सॉफ्टवेयर की मदद से Computer पर Office Level के काम होते है, यह एक तरह का बण्डल (समूह) है, जिसमे बहुत सारे software आते है, जिसकी मदद से अनेक प्रकार के काम किये जाते है। अगर कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर जॉब करता है तो उसे इस सॉफ्टवेयर के बारे में पता जरूर होंगे।
सुरुवाती दौर में MS Office में सिर्फ 3 तरह के सॉफ्टवेयर मौजूद थे, Ms Word, Ms Excel, Ms PowerPoint, जिसकी मदद से Letter Typing करना, Data Entry(database) त्यार करना, प्रेजेंटेशन बनाना आदि काम होता था, लेकिन समय के साथ साथ इसके भी कई तरह के वेरिएंट आये,कई version आये धीरे धीरे यह Softwere Update होता गया और आज ये बहुत बड़े समूह के रूप में देखा जाता है, जिसमे कई तरह के सॉफ्टवेर मौजूद है।
Office 365 With Product Key Free Install :-
Microsoft 365 Office 2024 को Free में Activate करने का Genuine तरीका में बताने वाला हु, उससे पहले में आपको MS Office 365 2024 में मौजूद वो सारे फीचर बता देता हु जो आपको मिलने वाले है,
Ms Access, Microsoft Word Microsoft Excel Microsoft OneNote Microsoft Outlook Microsoft PowerPoint Microsoft Project Microsoft Publisher Microsoft Office Online Microsoft OneDrive Microsoft Outlook.comMicrosoft SharePointMicrosoft Skype
Microsoft Access : ये एक तरह का डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम है,
जिसमे बड़े फाइल को एनालिसिस करना रेफरेन्स के रिकॉर्ड को सेव करके रखना रिपोर्टिंग को सेव रखना किसी चीज के अटेंडेंस सेव रखना बिल सेव रखना और भी ज्यादा काम इसमें ही होते है,
MS Office 365 2024 को Free में LifeTime Activate कैसे करे
Free Me Web Series Kese Dekhe – फ्री में वेब सीरीज देखने का तरीका
Microsoft Word: इस सॉफ्टवेयर का उपयोग लेटर टाइप करना, पोस्ट लिखना,
दस्तावेज त्यार करना उसमे फॉर्मेटिंग करनी आदि काम होते है Ms word एक टूल की तरह काम करता है
जिसमे दस्तावेजों में बदलाव करना पाठ या पेरेग्राफ के अनुभागों में बदलाव करना
Microsoft Excel : इस सॉफ्टवेयर में संख्याकीक डाटा को मैनेज करने में आसानी होती है,
इसके Row और Colm में डाटा को एंटर किया जाता है, इस सॉफ्टवेयर से Data Entry का काम होता है।
Ms PowerPoint : इस सॉफ्टवेयर से हम किसी Company के पहलु को Visual दिखाने के लिए एक persention के रूप में
text को इमेज या audio को Slide के जरिये किसी मीटिंग या वेबनार या वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिखा सकते है।
अपने Pc में Ms Office Free Install करे :-
इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करने केलिए सबसे पहले में आपको लिंक दे रहा हु,
उस पर क्लिक करे। आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे।
फाइल कम्प्यूटर में सेव होने के बाद C Drive में एक Folder क्रिएट करना है
जिसका नाम Office2024 रख देना है। और इस File को उसमे पेस्ट कर देना है,
इस फाइल पर Right Click करना है और Run As Administrator कर देना है
जिससे ये फाइल extract होने लगेगी। इसी Proccess के बिच में फाइल का Path पूछेगा तो उसी फोल्डर Office2024 का Path देके Extract कर देना है।
निचे में कोड दे रहा हु उस कोड को Copy करके Notepad में Configuration.XML नाम से Save कर दे ।
इस फाइल को उसी Folder में सेव करना है जहा पर Office2024 नाम का फोल्डर मौजूद है,
अगर इस कोड को आप Microsoft की वेबसाइट से Copy करना चाहते हो
तो निचे में Link दे रहा हु वह पर जाके भी इस Code को Copy कर सकते है
इस Link पर Click करके Microsoft की Website पर जाए ।
How To Delete All Facebook Page Post
<Configuration>
<Add OfficeClientEdition=”64″ Channel=”PerpetualVL2024″>
<Product ID=”ProPlus2024Volume” PIDKEY=”2TDPW-NDQ7G-FMG99-DXQ7M-TX3T2″ >
<Language ID=”en-us” />
</Product>
</Add>
<RemoveMSI />
<Property Name=”AUTOACTIVATE” Value=”1″ />
</Configuration>
अपने Pc में Ms Office 365 Free Install कैसे करे :-
इतना काम होने के बाद Cmd (Comand Promt ) को ओपन करना है, और Run as Administrator कर Click करके ओपन करना है, सबसे पहले लिखना है cd / और enter press करना है, उसके बाद cd office2024 लिख के फिर से Enter करना है, उसके बाद फिर से में एक आपको कोड दूंगा उसको Copy करके cmd में paste कर देना है,
cd office2024 लिख के Enter करने के बाद इस Code को Enter करना है setup.exe /configure configuration.xml
इतना करते ही आपका Microsoft Office 365 2024 इनस्टॉल होना सुरु हो जाएगा,
Successful install हो जाने के बाद सभी को Close कर देना है,
और Microsoft के किसी एक Software को Open करना है।
और Account के सेक्शन में जाके Microsoft में रजिस्टर कर ले या login कर ले।
उसके बाद Require Product Key ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके जो में आपको Product Key दे रहा हु, उसको लगाए,
आपका Microsoft office 365 2024 Successful Activate हो जायेगा,
Y63J7-9RNDJ-GD3BV-BDKBP-HH966
अगर आपको यह पोस्ट helpfull लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे, कोई डाउट हो तो comment करे, और इस साइट को फिर विजिट जरूर करे।