Remove Find.it.pro Virus – कंप्यूटर से वायरस हटाने का परमानेंट तरीका

Remove Find.it.pro Virus – कंप्यूटर से वायरस हटाने का परमानेंट तरीकादोस्तो कैसे हो आप सभी आज मैं आप लोगों के सामने मौजूद हु एक नया टॉपिक लेकर जिसका नाम है How To Remove Find.it.pro Virus On Computer  दोस्तों बहुत से ऐसे हमारे साथी हैं जो Paid Software को Free में Download करने के लिए अपने Browser से गलत Link पर Click कर देते हैं, जिसकी वजह से उनके कंप्यूटर में Unwanted Software Install हो जाता है, जिसके कारण उनके कंप्यूटर में मौजूद वेब ब्राउज़र की Policy को Impact कर देता है  Find.it.pro वायरस को कंप्यूटर से हटाने का परमानेंट तरीका

Find.it.Pro वायरस कैसा वायरस है?

यह वायरस एक तरह का Malware Virus है यह किसी भी सॉफ्टवेयर के द्वारा आपके कंप्यूटर में चुपके से इंस्टॉल हो जाता है और कंप्यूटर में मौजूद वेब ब्राउज़र की पॉलिसी पर प्रभाव डालता है जिसकी वजह से जब भी आप अपने वेब ब्राउजर को ओपन करते हो तो उसके साथ पहले Tab में Find.it.pro नाम  की साइट ऑटो ओपन होती रहती है।

ब्राउजर की Cookie and Cache को हटाने के बाद भी ये Problem Fix नही होती है। यह एक तरह का Malicious Programs जिससे यह आपके ब्राउज़र को किसी और Web Page में Redirect कर देता है 
इस वायरस की वजह से आपका वेब ब्राउजर चाहे Google Chrome हो या मोज़िला फायरफॉक्स या फिर इंटरनेट एक्सप्लोरर हो, नकी प्राइवेसी पॉलिसी को तोड़ देता है और आपका ब्राउज़र हाईजैक हो जाता है कभी कभी वेब ब्राउज़र चलते चलते Stop हो जाता है,
वेब ब्राउजर की Security को भी खराब करता है,  ब्राउजर में रखी निजी जानकारी के Hack होने का भी खतरा रहता है।  आज मैं आपको इस प्रॉब्लम को फिक्स करने का तरीका बताऊंगा  आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़ें

Find.it.Pro Virus Ko Fix Kaise Kre?


दोस्तों इस वायरस को फिक्स करने के 3 तरीके हैं इसमें पहले नंबर पर मैं आपको बताऊंगा एक फ्री Antivirus Software के बारे में जिसका नाम है Malwerebytes

Malwerbytes से Virus कैसे हटाए 

मालवेयरबाइट्स एंटीवायरस को गूगल पर सर्च करके डाउनलोड करना है और उसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना है,

malwarebytes premium scan interface

 

 

इंस्टॉल हो जाने के बाद मालवेयरबाइट्स नाम के एंटीवायरस को ओपन करना है और उसके डैशबोर्ड में जाकर Scan Know पर क्लिक कर देना धीरे-धीरे वह आपके सिस्टम की सभी फाइलों को स्कैन करेगा और उस वायरस को खोज कर Quarantine कर देगा जिससे आपके सिस्टम में इस वायरस की प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी,

 AwdCleaner से Virus कैसे हटाए 

AwdCleaner नाम के Antivirus को डाउनलोड करके अपने PC में Install करे, 

उसके बाद AwdCleaner को ओपन करना है, और उसकी सेटिंग में जाकर Reset Chrome Policy को On कर देना है।

 
Malwarebytes Settings

 

Remove Find.it.pro Virus – कंप्यूटर से वायरस हटाने का परमानेंट तरीका


उसके बाद Dashboard में जाकर Scan Know पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके कंप्यूटर में मौजूद Find.it.Pro Virus Remove  हो जाएगा,

 
adwCleaner Interface

अब मैं आपको इस वायरस को हटाने का Manual तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर पर बिना किसी एंटीवायरस की मदद से आसानी से इस वायरस को हटा पाओगे उसके लिए आपको सबसे पहले Start पर क्लिक करना है और Run Box में टाइप करना है Cmd

Cmd से User Policyऔर Computer Policy Update कैसे करे 

Cmd टाइप करने के बाद उसके ऊपर राइट क्लिक करके Run As Administrator के द्वारा Open करना है
फिर Cmd ओपन हो जाने के बाद में कुछ Code देने वाला हूं उस कोड की पहली लाइन को कॉपी करके Cmd में पेस्ट करना है फिर Enter बटन प्रेस करना है।

rd /S /Q “%WinDir%System32GroupPolicyUsers”
                              (ya) in dono mese koi ek
rd /S /Q “%WinDir%System32GroupPolicy”

उसके बाद आपको उस Code की दूसरी लाइन को कॉपी करके Cmd में पेस्ट करना है, 

gpupdate /force

फिर Enter बटन प्रेस करना है, सब कुछ सही रहा तो मैसेज शो करेगा।
cmd comand for updating policy

User Policy update has completed successfully.

Computer Policy update has completed successfully.

इस तरह से आप अपने गूगल क्रोम की प्राइवेसी को ठीक कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर से इस वायरस को Permanently रिमूव कर सकते हैं,
तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं तब तक के लिए आप हमारी साइट Online Hindi Tips को विजिट करते रहे

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment