Flight Mode में Internet केसे चलाए

Flight Mode में Internet केसे चलाएहेलो दोस्तों कैसे हो, आप सभी, आप Thumbnail को देखकर समझ गए होगे कि आज मैं किस Topic के बारे में बात करने वाला हूं, जी हां दोस्तों आज में बात करने वाला हूं फ्लाइट मोड में इंटरनेट को कैसे चढ़ाएं, आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अनवांटेड कॉल या अपने परिचित कॉल से परेशान हो जाते हैं,

और अपने फोन को फ्लाइट मोड पर कर लेते, लेकिन उनको परेशानी ये हो जाती है कि वह इंटरनेट को नहीं चला पाते, तो दोस्तों इसका जुगाड़ भी मैंने निकाल दिया है,  आप अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में करके भी इंटरनेट को चला सकते हैं वह भी बड़े आसान तरीके से,

फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं

दोस्तों फ्लाइट मोड में इंटरनेट को चलाने के लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग करनी होगी वैसे तो यह सेटिंग 2 तरह की होती है यह दोनों सेटिंग एक जैसी ही है, जो आपके फोन में सही लगे वो आप सेटिंग कर सकते हैं, आपको कुछ भी नहीं करना अपने फोन के डायलर को ओपन करना है और उसमे एक कोड डायल करना है यह कोड दो तरह का होता है आपके फोन में जो कोड सही से वर्क कर रहा हो वह कोड आप यूज कर सकते हैं
क्योंकि अलग-अलग फोन में अलग-अलग कोड वर्क करते हैं,
(1)   *#*#4838#*#*
(2)  *#*#4636#*#*
mobile keypad

फ्लाइट मोड में इंटरनेट को कैसे चढ़ाएं

अपने दायलर में कोड को पेस्ट करना है,
ऊपर वाला कोड वर्क नही कर रहा हो तो
नीचे वाले कोड लगा सकते हैं।
उस कोड को पेस्ट कर लोगे तो एक नई विंडो ओपन हो जाएगी उस विंडो को कहते हैं टेस्टिंग मोड।
सीधे टेस्टिंग मोड में पहुंच जाओगे,
आप नीचे फोटो में देख सकते हो

mobile testing dialog box

जैसे ही यह विंडो ओपन हो जाए उसके बाद आपको (फोन इंफॉर्मेशन) पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी जो आप नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं,

mobile radio power setting

फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं

फोन इंफॉर्मेशन के अंदर थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना है,
ऑप्शन दिखाई देगा, (मोबाइल रेडियो पावर) वह ऑप्शन ऑफ होगा उस ऑप्शन को ऑन कर देना है।
 
उसके बाद नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं हमारा इंटरनेट फ्लाइट मोड में भी ऑन हो गया है,  अब हम फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट को आसानी से चला सकते हैं अब हमें कोई परेशान भी नहीं करेगा और हमारा इंटरनेट भी चलता रहेगा

mobile run ping test

Flight Mode में Internet केसे चलाए 
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी यह पोस्ट अगर आपको हमारी यह जानकारी Helpfull लगी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताए। या आप हमारी वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं www.onlinehinditips.com
हम मिलेंगे हमारी अगली पोस्ट के अंदर तब तक के लिए बाय,

हेलो दोस्तो, मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है, में एक ब्लॉगिन राइटर हु, और इस साइट पर में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स डालता रहता हु, में एक सीधा साधा सा भोला भाला सा नेक दिल इंसान हु, मुझे सपोर्ट जरूर करना फ्रेंड। थैंक्स 🙏🙏🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment